आगरा। खंड स्नातक चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाग लिया और इस चुनाव की रणनीति तैयार की जिससे प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाई जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि खंड स्नातक चुनाव हमारे संगठन की अग्नि परीक्षा है जिसमें कड़ी मेहनत करते हुए पास होना है। हमारे हर कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि खंड स्नातक चुनाव में ब्लॉक से बूथ स्तर तक चुनाव में अधिक से अधिक वोट डलवाकर प्रत्याशी राजेश दुबे को भारी मतों से विजई बनवाना है। इसका दायित्व हम सभी कार्यकर्ताओं का है। इस समय किसान जन जागरण अभियान का चरणबद्ध कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के माध्यम से हम बूथ स्तर तक जा रहे हैं और इसी के साथ साथ हमें अपने प्रत्याशी की पहचान बूथ स्तर तक ले जानी है।
खंड स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश द्विवेदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए मैं हर संभव उपलब्ध रहूंगा। मुझे अन्य सभी मंडलों के जिलों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है और आशा है आगरा जिला में भी मुझे अच्छा समर्थन आप सभी के सहयोग से मिलेगा।