आगरा। जिला अधिकारी आगरा के दिशा निर्देश पर होली त्यौहार से पूर्व पूरे जिले में एक बड़े अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें राजस्व विभाग की टीम, स्थानीय पुलिस और आबकारी टीम संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को न्यू आगरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया।
ऑपरेशन चलाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि होली पर कहीं किसी तरीके की अवैध रूप से शराब की बिक्री ना हो रही हो, शराब का सेवन करने वाले लोग शराब का स्टॉक ना करें, और कच्ची शराब का निर्माण ना हो। इसके लिए यह टीम जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है।
हालांकि न्यू आगरा थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने वाली टीम को ऐसा कुछ भी अवैध या विवादित मामला नहीं मिला है मगर फिर भी टीम के सदस्यों का कहना है कि डीएम आगरा के आदेश पर यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है जो होली तक निरंतर जारी रहेगा।