भारत के ज्ञान और विज्ञान की चर्चा एक बार फिर दुनिया भर में हो रही है। दरअसल क्वेक्वायरली सायमंड्स क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में रिसर्च के क्षेत्र में भारतीय विज्ञान संस्थान आई आई एस सी बेंगलुरु को प्रथम स्थान से नवाजा गया है।वहीं आईआईटी गुवाहाटी ने 41 वीं रैंक हासिल की है। अगर बात की जाए ओवरऑल रैंकिंग की तो टॉप 200 संस्थानों में से 3 भारत के उच्च शिक्षण संस्थान हैं। बता दें आईआईटी मुंबई ने 177वीं , आईआईटी दिल्ली ने 185 वीं और आईआईएससी 186 वीं रैंक हासिल की है। दरअसल दुनिया भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रदर्शन को वर्ष के आधार पर लंदन स्थित क्यूएस एजेंसी द्वारा आंका जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 जारी हुई जिसमें दुनिया भर के विश्वविद्यालयों को रैंक हासिल हुई।
गौरव की बात यह है कि दुनिया के शीर्ष हजारों संस्थानों में से इस बार 22 संस्थानों ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है। विगत वर्ष 2021 में 21 संस्थानों ने रैंकिंग हासिल करने में कामयाबी पाई थी। वहीं इस बार ग्राफ बढ़ कर 22 संस्थानों पर पहुंच गया। हालांकि इस बार आईआईटी मुंबई की रैंकिंग विगत वर्ष से गिर गई है। दरअसल विगत वर्ष की रैंकिंग 172 थी जो अब 177 पर पहुंच चुकी है। जबकि आईआईटी दिल्ली ने खुद में सुधार करके विगत वर्ष मिली 197 वीं रैंक को ऊपर उठाते हुए 185 वां स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालयों की श्रंखला में दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू ने अपनी जगह बनाई है। खास बात की है कि जेएनयू को पहली बार इस रैंकिंग में शामिल किया गया है।दिल्ली विश्वविद्यालय का स्थान 501-510 में और जेएनयू का स्थान 561-570 में शामिल है। मायूसी की बात यह है कि भारतीय विश्वविद्यालयों की श्रंखला में शीर्ष के 100 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारतीय संस्थानों का नाम नहीं है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने क्यूएस रैंकिग पर उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रदर्शन को लेकर खुशी का इजहार किया है। वहीं शोध को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे काम किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से उच्च शिक्षण संस्थानों ने शोध के क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।वहीं क्यूएस रैंकिंग 2022 में इस साल भी मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने दुनियाभर में पहला मुकाम हासिल किया है। दूसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी आफ आक्सफोर्ड और तीसरे स्थान पर स्टैनफोर्ड व कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है।