Home » दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को पत्र के साथ भेजा चेक

दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को पत्र के साथ भेजा चेक

by admin
Digvijay Singh sent check with letter to PM Modi for construction of Ram temple

राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रवक्ता दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा का दान दिया है। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के नाम 1,11,111 रुपये का चेक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा है।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक पत्र भी लिखा है। जिसमें दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश का हम सभी ने स्वागत किया है लेकिन मंदिर निर्माण के लिए जिस ट्रस्ट का गठन किया गया है उसमें सनातन धर्म के प्रमुख शंकराचार्यों में से किसी एक को भी सम्मिलित नहीं किये जाने पर मुझे आपत्ति रही है।

आगे दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा, ‘चूंकि मुझे जानकारी नहीं है कि मंदिर निर्माण हेतु दान करने के लिये कहां और किस बैंक के किस खाते में राशि जमा करनी है, इसलिये मैं मंदिर निर्माण में अपने योगदान स्वरूप ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के नाम रूपए 1,11,111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये मात्र) का चेक क्रमांक 601147 इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं। आशा है, आप इसे उचित खाते में जमा करवा देंगे।’

दिग्विजय सिंह ने कहा, विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इस साल 15 जनवरी से राम के मंदिर निर्माण के लिए 44 दिनों के राष्ट्रव्यापी चंदा अभियान की शुरूआत कर दी गई है।अलावा‌ इसके इससे भी पहले भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु अनेक ज्ञात और अज्ञात लोगों द्वारा चंदा जोड़ने का काम शुरू किया जा चुका है।

उन्होंने इस पत्र में पीएम मोदी को अवगत करवाते हुए कहा, ‘मैं आपको यह भी अवगत कराना चाहता हूं कि कुछ संगठन बहुत बड़े पैमाने पर लाठी, बल्लम, तलवारें लेकर मंदिर निर्माण के लिये चंदा वसूल कर रहे हैं। चंदा एकत्रित करने के लिये हथियार लेकर किसी एक समुदाय के खिलाफ भड़काने वाले नारे लगाना मेरी समझ से किसी धार्मिक अनुष्ठान या क्रियाकलाप का हिस्सा नहीं हो सकते। सनातन धर्म का तो कदापि नहीं।’

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में संगठन द्वारा अस्त्र शास्त्र के साथ जाने पर तीन अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘आप देश के प्रधानमंत्री हैं। आप भलीभांति जानते हैं कि राम मंदिर के निर्माण कार्य में अन्य धर्म के लोगों का कोई विरोध नहीं है। यह आपकी जिम्मेदारी है कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के नाम पर चन्दा एकत्रित करने का जो कार्य हो रहा है वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो।’

वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग करते हुए लिखा, ‘आप ऐसे संगठनों को मंदिर निर्माण का चंदा एकत्रित करने से तत्काल रोंकें, जो अन्य धर्म के लोगों के खिलाफ नारेबाजी करके हथियारों को लेकर चंदा एकत्रित कर रहे हैं। आप देश की सभी राज्य सरकारों को भी यह निर्देश दें कि वे इस तरह की अप्रिय घटनाओं को अपने राज्य में होने से रोकें।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि पूर्व में भी विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राम मंदिर के नाम से चंदा एकत्रित किया गया था। मैं आपसे यह भी अनुरोध करूंगा कि आप विश्व हिन्दू परिषद को पूर्व में एकत्रित किये गये चंदे का लेखा-जोखा आम जनता के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये बाध्य करें।’

Related Articles