Home » डीआईजी जेल व नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस में की बैठक, इन मुद्दों पर हुई समीक्षा

डीआईजी जेल व नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस में की बैठक, इन मुद्दों पर हुई समीक्षा

by admin

आगरा के नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कोरोना से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से आगरा में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है मगर इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ा है। अधीनस्थों ने नोडल अधिकारी आनंद कुमार को आगरा में टेस्टिंग बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि संक्रमितों को चिन्हित कर उन्हें ज़रूरत के अनुसार क्वारन्टीन किया जा रहा है। इसके साथ ही बाज़ारों की दो दिन की बंदी का सख्ती से पालन कराने की जानकारी दी।

बैठक के दौरान आगरा के नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने पुलिस अधिकारियों से शातिर और लिस्टेड अपराधियों के जेल में पहुँचने पर किस तरह से उनका रिकॉर्ड और कार्यवाही की, इसकी जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने ऐसे अपराधियों की सूची थाने के साथ सीओ स्तर पर रहने की बात कही।

बैठक में एडीजी जोन अजय आनंद, आइजी रेंज ए. सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles