Home » डीआईजी आगरा ने जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा को लेकर की मथुरा प्रशासन की समीक्षा बैठक

डीआईजी आगरा ने जन्माष्टमी पर्व पर सुरक्षा को लेकर की मथुरा प्रशासन की समीक्षा बैठक

by pawan sharma

मथुरा। आगामी तीन सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है और हर वर्ष के समान इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऎसे में सुरक्षा व्यवस्था काफी महत्वपूर्ण बन जाती है। इसी के मद्देनजर इस वर्ष भी श्री कृष्ण मंदिर परिसर और आस पास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हैं। बुधवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर श्री कृष्ण जन्म महोत्सव पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर डीआईजी लव कुमार मथुरा आए।

डीआईजी ने मथुरा जिला प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में एसएसपी बबलू कुमार के साथ, एसपी सिटी श्रवण कुमार, एसपी क्राइम राजेश सोनकर, एसपी सुरक्षा ज्ञानेन्द्र कुमार, सीओ सिटी विजय शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे। वहीं इससे पूर्व डीआईजी लव कुमार ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि वे निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करने आए हैं। साथ ही आगामी 31 सितंबर को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखेंगे।

Related Articles

Leave a Comment