Home » आईपीएस अजय पाल शर्मा के ख़िलाफ़ चल रही एसआईटी जांच के बावजूद केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा ये…

आईपीएस अजय पाल शर्मा के ख़िलाफ़ चल रही एसआईटी जांच के बावजूद केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा ये…

by admin

आगरा। सोमवार को आगरा आये केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान प्रेस से मुख़ातिब हुए, इस दौरान मीडिया ने उसने अपने कई सवाल दागे। हाथरस मुद्दे से लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिना रहे थे। इसी दौरान संजीव बालियान कई विवादित मुद्दों पर भी बोल उठे। बताते चलें कि आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के घर पहुंचे संजीव बालियान प्रेस से मुखातिब हुए।

प्रेस वार्ता के दौरान अपने ही बयान में संजीव बालियान ने उस आईपीएस की सिफारिश कर दी जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच गठित कर रखी है। यानी संजीव बालियान ने खुले मंच से खुले तौर से कहा कि मैं आईपीएस अजय पाल शर्मा का मुरीद हूं।

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान से जब हाथरस प्रकरण पर बात की गई तो केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हाथरस मामले पर प्रदेश के अंदर जातीय तनाव और संघर्ष फैलाने की साजिश रची जा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने माना कि हाथरस पुलिस हैंडलिंग में फेल हुई है। यही वजह है कि हाथरस में पुलिस प्रशासन विपक्ष के निशाने पर है। हाथरस की पीड़िता को अपनी बेटी बताते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह किसी एक समाज की एक परिवार की बेटी नहीं बल्कि पूरे देश और पूरे समाज की बेटी है। ऐसे में विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान कृषि बिल पर भी खुल कर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कैसी बिल पूरी तरह से किसान के हित में है जबकि विपक्ष इस बिल को लेकर भ्रांतियां फैला रहा है इस बिल के आने के बाद किसान की आधुनिक खेती में परिवर्तन आएगा और किसान औद्योगिकीकरण के नए रास्ते खुलेंगे।

Related Articles