Home » 26 नवंबर को चंद्रशेखर आजाद करेंगे ‘संविधान बचाओ’ सभा को संबोधित

26 नवंबर को चंद्रशेखर आजाद करेंगे ‘संविधान बचाओ’ सभा को संबोधित

by pawan sharma

Agra. आजाद समाज पार्टी की ओर से 26 नवम्बर (दिन रविवार) को संविधान दिवस के पावन अवसर पर ‘संविधान बचाओ’ विशाल संकल्प सभा होने जा रही है। इस संकल्प सभा को आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद संबोधित करेंगे। जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने बताया कि संविधान विरोधी ताकतों को रोकने के लिए व देश के संविधान को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए पार्टी अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद व भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी संघर्षरत है। उनके संघर्ष को धार देने व विपक्ष की पोल खोलने के लिए इस सभा का आयोजन किया जा रहा है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि डॉ आंबेडकर के संविधान ने दलित व पिछड़े लोगों को जो हक दिया। उसे वर्तमान सरकार खत्म करना चाहती है। समाज के भोले भाले लोग उनकी चाल समझ नहीं पा रही है। उनकी इस साजिश को नाकाम करना है। जिला अध्यक्ष शशांक बौद्ध ने कहा कि केवल आजाद समाज पार्टी ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो संविधान को बचा सकती है।

Related Articles

Leave a Comment