आगरा में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन घटते जा रहे हैं। अब नए मामले ज्यादा संख्या में ना आने की वजह से पुराने मामले भी घटते जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि लोगों द्वारा सतर्कता बरतते हुए यह एक्टिव मरीजों के आंकड़े भी जल्द से जल्द शून्य हो सकेंगे। हालांकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 58 है
बता दें आगरा में बीते 24 घंटों में एक कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटा है। वहीं बीते 48 घंटों में कोरोनावायरस से एक मौत हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार बंदिशों में छूट दी जा रही है ताकि आम जनमानस को अपने व्यापार और कामकाज में सहूलियत मिल सके।लेकिन इस बीच लोगों को भी ध्यान रखना होगा कि किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरतें ताकि कोरोना वायरस फिर से शहर में पांव ना पसार सके।
प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 8160 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से एक भी मरीज कोरोना का दर्ज नहीं हुआ। अब तक आगरा में 25714 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि 25202 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं अब तक आगरा में 1221356 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं क्योर रेट 98.01 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है।