आगरा। विकास भवन में जिला योजना की बैठक करने के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इसी बीच एक पत्रकार के एक राष्ट्र और एक चुनाव पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उनका कहना था कि एक देश एक चुनाव अच्छा सुझाव है। अभी इसको लेकर कोई चर्चा सामने नही आई है, अगर इस पर सुझाव आएंगे तो उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा और गुण दोष के आधार पर उनका परीक्षण करने के बाद ही कोई निर्णय हो पायेगा।
डिप्टी सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उग्र राष्ट्रवाद को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी। मनमोहन सिंह ने अपने बयान में उग्र राष्ट्रवाद को लेकर कहा था कि वर्तमान सरकार को नेहरू के देश से सीखना चाहिए। इस बयान पर डिप्टी सीएम ने मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उग्र राष्ट्रवाद की परिकल्पना किसी ने भी नहीं की है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड एग्जाम के बारे में बताया कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। 1 लाख 88 हजार कक्ष निरीक्षक लगवाए गए है। 94 हजार कमरों में परीक्षा हो रही है और लगभग 56 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसे नकल विहीन कराने का प्रयास किया जा रहा है। हर जगह स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ नोडल अधिकारी लगाए गए हैं।