Home » डिप्टी सीएम ने डॉ. भीमरॉव आंबेडकर जयंती केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

डिप्टी सीएम ने डॉ. भीमरॉव आंबेडकर जयंती केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

by admin

आगरा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा आए। डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती को 25 वर्ष हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में बाबा साहेब जयंती समारोह को केंद्रीय समिति इस आयोजन को रजत जयंती के रूप में भव्यता के साथ मना रही है। गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन अवसर था। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्य उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां केंद्रीय समिति और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार और भव्य स्वागत किया गया।

स्थानीय वक्ताओं के बाद में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बोलने का मौका दिया गया। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह की समिति के निवेदन केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने आया। मुझे गंगा यात्रा में शामिल होना था। मगर आगरा के इस भव्य कार्यक्रम को देखकर मैंने आगरा आने का निर्णय लिया और कार्यक्रम नहीं टाला। यही वजह है कि केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद में सीधे कन्नौज में गंगा यात्रा में शामिल होने जा रहा हूँ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भारत रत्न बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों को भी लोगों के सामने रखा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा डॉ भीमराव आंबेडकर ने दबे, कुचले, शोषित, असहाय और निराश्रित लोगों के लिए अपने जीवन में अनेकों कार्य किये। डॉ आंबेडकर को सम्मान देने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने भी उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री आज दलित, शोषित, गरीब, निर्धन, असहाय लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे जानकारी हुई है कि आगरा में बाबा साहब और उनकी पत्नी सरिता आंबेडकर आकर रुकी थी। आगरा बाबा साहब की राजधानी है। यही वजह है कि आगरा की आंबेडकर जयंती पूरे उत्तर भारत का एक सुप्रसिद्ध आयोजन है और मुझे इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य आगरा एयरपोर्ट से कन्नौज में आयोजित हो रही गंगा यात्रा में शामिल होने रवाना हो गए।

Related Articles