Home » भाजपाइयों ने महारैली के किया आह्वान, जो देश से प्रेम करते हैं वे रैली में जरूर आएं

भाजपाइयों ने महारैली के किया आह्वान, जो देश से प्रेम करते हैं वे रैली में जरूर आएं

by admin

आगरा। 23 जनवरी को कोठी मीना बाजार मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में होने वाली रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा अपना पूरा दम लगा रही है। शहर में जगह-जगह रैलियां निकाल और बैठकों का दौर चल रहा है। शहरवासियों से अपील कर जनसमर्थन जुटाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर रोड़ स्थित एक गार्डन में सांसद राजकुमार चाहर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर अवध व बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह मौजूद रहे।

बैठक में मौजूद आगरा जिला के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों और किसानों को संबोधित करते हुए भवानी सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में 23 तारीख को कोठी मीना बाजार में जो रैली है, वह केवल भारतीय जनता पार्टी की रैली नहीं है। यह रैली देश का भविष्य तय करेगी, उन लोगों को संविधान के दायरे में जवाब देगी जो हिंसा का सहारा लेकर देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जो लोग वर्षों से प्रताड़ित होकर बेइज्जत होकर पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से इस देश में आए, उन लोगों को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है लेकिन देश के कुछ राजनीतिक दल इस कार्य में बाधा पैदा कर रहे है। कांग्रेस और लेफ्ट के लोग नहीं चाहते कि जो हिंदू सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध पाकिस्तान से वर्षों पहले प्रताड़ित होकर देश में आए हैं उनको भारत की स्थाई नागरिकता मिले। इसीलिए वे नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं।

सांसद राजकुमार चाहर ने आह्वान किया कि यह उन सभी लोगों की रैली है जो देश से प्रेम करते हैं, यह रैली उन लोगों की है, जो देश को एक अच्छे भविष्य की तरफ ले जाना चाहते हैं, यह उन लोगों की रैली है जो नागरिकता संविधान संशोधन का समर्थन करते हैं और अभी केंद्र सरकार को इसका समर्थन करते हुए और कई बड़े काम करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने निजी वाहनों में, ट्रैक्टरों में या अपने-अपने साधन जुटाकर इस रैली में भाग लें।

ग्वालियर रोड के पीएस गार्डन में आयोजित हजारों की संख्या में आए जनप्रतिनिधि एवं किसानों के बीच में काफी उत्साह था। सभी ने अपने हाथ उठाकर इस रैली को समर्थन दिया और बड़ी संख्या में रैली में आने का आश्वासन भी दिया।

बैठक में विधायक हेमलता दिवाकर, महेश गोयल, जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, रामसकल गुर्जर, छोटे लाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, जिला प्रभारी हेमेंद्र शर्मा, प्रशांत पौनिया, सत्येंद्र दुबे, मांतेंद्र धाकरे और बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख व प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles