आगरा। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने फतेहाबाद पहुंच सेप्टिक टैंक हादसे में मृत लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि सौंपी, साथ में क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा व सांसद राजकुमार चाहर मौजूद रहे। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि के चेक मृतक के परिजनों को सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार की संवेदनाएं हैं इसे मदद न समझे।
गौरतलब है कि फतेहाबाद के ग्राम प्रतापपुरा में मंगलवार को एक हादसे में एक के बाद एक 5 लोगों की जान चली गई थी जिसमें तीन सगे भाई थे।मामले की जानकारी शासन को होते ही दो-दो लाख की सरकारी सहायता की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी।

शनिवार को आगरा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने फतेहाबाद के ग्राम प्रतापपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राहत राशि सौंपी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा समेत मुख्य विकास अधिकारी, एसएसपी बबलू कुमार मौजूद रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9