Home » डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन ने किया ताजमहल का दीदार, पति बो टेनबर्ग संग खिंचाए फ़ोटो

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन ने किया ताजमहल का दीदार, पति बो टेनबर्ग संग खिंचाए फ़ोटो

by admin
Denmark's PM Mette Fredriksson visited the Taj Mahal, posed for photos with husband Bo Tenberg

Agra. डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन आज ताजमहल और आगरा किले का दीदार करने के लिए आज सुबह गोल्फ कार्ट से सुबह 9:36 बजे ताजमहल पहुंचीं। उनके साथ पति बो टेनबर्ग भी रहे। उन्हें गाइड नितिन ने ताज से जुड़े इतिहास की जानकारी दी। उनके भ्रमण को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस दौरान आम पर्यटकों की एंट्री बंद रही। 19 माह बाद कोई राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल देखने पहुंचा है। इससे पहले 26 फरवरी 2020 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताज देखने आए थे। जैसे ही उनका काफिला अमर विलास से निकला वहाँ उनके स्वागत के लिए जगह जगह संस्कृति नृत्य कार्यक्रम आयोजित किये गए थे।

नितिन गाइड ने ताज के इतिहास से कराया रूबरू

गाइड नितिन ने डेनमार्क के प्रधानमंत्री और उनके पति को ताजमहल के इतिहास से रूबरू कराया। उन्हें ताज निर्माण शहंशाह शाहजहां और मुमताज के बारे में जानकारी दी, साथ ही ताज की वास्तुकला के बारे में भी बारीकी से बताया। ताज के इतिहास को जानकर डेनमार्क प्रधानमंत्री मेटे काफी उत्साहित नजर आई।

कराया फोटो सेशन

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन ने ताजमहल के साये में बिताए इन पलों को यादगार बनाने के लिए अपने पति के साथ फोटो सेशन कराया और इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान डेनमार्क पीएम और उनके पति काफी उत्साहित नजर आए।

विजिटर बुक पर ताज की तारीफ

ताजमहल भ्रमण के बाद डेनमार्क की पीएम मेटे ने ताज की विजिटर बुक में ताजमहल भ्रमण के अनुभव साझा किए, साथ ही ताजमहल को बेहद खूबसूरत स्मारक भी कहा।

Denmark's PM Mette Fredriksson visited the Taj Mahal, posed for photos with husband Bo Tenberg

आम पर्यटकों के प्रवेश पर मनाही

डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी चार आइपीएस अधिकारी और 17 सीओ को अलग-अलग स्थानों पर दी गई है। सुरक्षा में एक हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। रविवार सुबह चार बजे से शहर में किसी भी भारी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। रविवार को यातायात व्यवस्था को वीआईपी आगमन के चलते बदला गया है।

Related Articles