आगरा जिले में भले ही डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती अधिकतर डेंगू मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं और इस समय मात्र तीन डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में तेजी के साथ डेंगू मरीजों की ठीक होने की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों की अधिकतम संख्या 20 के आसपास पहुंची थी लेकिन अब मात्र तीन ही डेंगू मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं जिनका इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल ने बताया कि सर्दी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। मौसम भी ठंडा होने लगा है जिसके चलते डेंगू का मच्छर का प्रकोप कम हो गया है। कह सकते हैं कि ठंड के कारण डेंगू के मच्छर मरने लगे हैं। इसीलिए डेंगू मरीजों की संख्या जिला अस्पताल में कम आ रही है। ओपीडी में भी कमी मरीज डेंगू के देखने को मिल रहे हैं वहीं वायरल फीवर मरीज भी कम हो गए हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल का कहना है कि अगर डेंगू का प्रकोप एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ता है तो उससे निपटने के लिए जिला अस्पताल में सभी इंतजाम हैं। लगभग 20 वार्ड डेंगू मरीजों के लिए अलग से बना हुआ है और जरूरत पड़ेगी तो वहां बेड बढ़ाए जाएंगे।