Home » राशन विक्रेताओं का डीएसओ कार्यालय पर प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

राशन विक्रेताओं का डीएसओ कार्यालय पर प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

by pawan sharma

मथुरा। राशन उचित दर विक्रेताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजीव भवन जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला पूर्ति अधिकारी ना होने कारण प्रा0 खाद्य निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपते हुए ।उचित दर विक्रेताओं ने अपनी मांगों से अवगत कराया कि उचित दर विक्रेता का कमीशन ₹200 प्रति कुंतल होना चाहिए जो पोस मशीन चलाते हैं। पोस मशीन चलाने के लिये एक ऑपरेटर चाहिए साथ ही दो विक्रेताओं के खिलाफ FIR हुई है उनकी FIR समाप्त कर कार्यवाही वापस करे। माल गोदाम से वजन तौल कर पूरा माल मिलना चाहिए और गोदाम से दुकान तक पहुंच का भाड़ा मिले या निशुल्क होना चाहिए।

श्याम मुरारी चौहान ने बताया कि हम लोगों की सेवा पूरे माह करते हैं। पूरे महीने दुकान खोलते हैं उसके एवज में हमें 70% कमीशन मिलता है जो हर प्रकार का हमें भत्ता गहन करना पड़ता है जिससे हमारा गुजारा नहीं होता। शासन स्तर पर हमारी कोई बात नहीं सुनी जाती और हमें हर प्रकार की कार्रवाई झेलनी पड़ती है। शासन से अनुरोध है उचित दर विक्रेताओं की परेशानियों को समझ कर उन्हें ₹200 प्रति कुंतल और गोदाम से माल दुकान तक का भाड़ा या निशुल्क पहुंचाया जाए।

प्रदर्शन में उचित दर विक्रेताओं की काफी संख्या थी। प्रदर्शन में श्याम मुरारी चौहान, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार जैन, राजेंद्र भाटिया, राजेंद्र चतुर्वेदी, गजेंद्र चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार, बच्चू सिंह बाबूलाल, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment