Home » जानिए विद्युत विभाग बिल बकायेदारों को क्या दे रहा है नई सुविधा

जानिए विद्युत विभाग बिल बकायेदारों को क्या दे रहा है नई सुविधा

by pawan sharma

आगरा। अपने बिजली के बिल को जमा करने के लिए कई घंटों लाइन में लगने वाले जमाने बीत गए। विद्युत विभाग के नए नियम के अनुसार अब आप अपना पितृत्व अपने गांव में जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है।

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए अब ग्राम पंचायत स्तरों पर ही बिल जमा करने के लिए छोटे-छोटे जन सुविधा केंद्रों पर लोग अपने घरों का बिजली बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने बिल का भुगतान भली-भांति जन सुविधा केंद्रों पर जाकर कर सकता है। इन केंद्रों पर बिल जमा होने से अब आम जनता को किसी लाइन या कहीं दूर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा बिजली विभाग द्वारा जनहित में जारी की गई है।

इस संबंध में एत्मादपुर एसडीओ विद्युत मनोज महाजन का कहना था कि विभाग की सुविधा ग्राहकों के लिए अत्यंत लाभकारी है जिससे ग्रामीण अंचल के ग्राहकों को बहुत लाभ मिलेगा और समय की बचत होगी। विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं को सहूलियत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयासरत है।

रिपोर्ट – पवन शर्मा एत्माद्पुर, आगरा

Related Articles

Leave a Comment