Home » Delhi Shootout : दिल्ली के रोहणी कोर्ट में हुआ गैंगवार, हमलावरों ने की गैंगस्टर की हत्या, एक वकील घायल

Delhi Shootout : दिल्ली के रोहणी कोर्ट में हुआ गैंगवार, हमलावरों ने की गैंगस्टर की हत्या, एक वकील घायल

by admin
Delhi Shootout: Gangster killed in Delhi's Rohini court, one lawyer injured

देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को गैंगवॉर हो गया। दोपहर को कोर्ट परिसर में मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गयी। कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और पुलिस ने हमलावरों को भी मार गिराया। इस शूटआउट में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से एक जितेंद्र है जबकि दो हमलावर हैं, जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे। स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया।

बताया जाता है कि जितेंद्र उर्फ गोगी तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में पहले से ही मौजूद बदमाशों ने जितेंद्र पर तड़ातड़ गोली चला दी। अचानक से हुई फायरिंग से कोर्ट परिसर दहल गया। सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला और रोहिणी कोर्ट परिसर को सील कर दिया गया है। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला वकील भी घायल हुई है।

Delhi Shootout: Gangster killed in Delhi's Rohini court, one lawyer injured

वकील बनकर आये थे हमलावर:-

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे, जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी।

कहा जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। वहीं जो दो हमलावर ढेर हुए हैं उनमें एक राहुल है, जिस पर 50 हजार का इनाम है जबकि एक दूसरा बदमाश है।

दो साल पहले पकड़ा गया था जितेंद्र:-

जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी, जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग हैं।

गौरतलब है कि जितेंद्र गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था। कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को कस्टडी से फरार हो गया था। फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हुआ था, जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ।

click below link to see live shootout video –

https://fb.watch/8dp_s_CcfJ/

Related Articles