केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में नई योजनाओं के साथ-साथ कर्मियों के कल्याण की भी घोषणा की है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस को निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे।ऐसे में हर थाने को अपने पांच उद्देश्य बनाकर रखने हैं।साथ ही यह कहा कि ये लक्ष्य पुलिसकर्मियों द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिसकर्मियों को दिए गए इस होमवर्क के साथ इसे मार्च में चेक करने की बात भी कही है।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि लक्ष्य तय करने की मुहिम में डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को भी खासी मशक्कत करने की जरूरत होगी। दरअसल पुलिस कर्मियों द्वारा तय किए लक्ष्य को चेक करना होगा कि क्या सच में पूरे हो रहे हैं।इसमें भी एक प्रतिस्पर्धा रहेगी कि आखिर किस थाने के लक्ष्य सबसे पहले पूरे हुए।इसलिए इन सभी जानकारियों का लेखा-जोखा रखा जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि मैं मार्च में चेक करूंगा कि लक्ष्य निर्धारण और उनके प्रोसेस पर कितना काम हुआ है।उदाहरण के तौर पर यदि आपको अवगत करा दें कि इन पांच लक्ष्यों में जैसे अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सहायता प्रदान करना, धार्मिक स्थलों से संपर्क स्थापित करना, महिला सुरक्षा के लिए विशेष योजनाएं बनाना और अपराधियों को सजा दिलाना आदि शामिल है। अगर थाना स्तर पर ये सभी पांच लक्ष्य तय हो जाते हैं तो आगामी समय में दिल्ली पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया बदल जाएगा।
अमित शाह ने आगे कहा, थानाध्यक्ष के अलावा डीएसपी, एसपी और डीआईजी भी इस दिशा में विशेष सहयोग करना होगा। यदि कोई अपने अपने लक्ष्य में बदलाव करना चाहता है तो वह बदलाव कर सकता है उसके बाद जो थाने द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा उसका सौ फीसदी प्रोसेस पूरा करना होगा।
इस लक्ष्य निर्धारित कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस के लिए 1500 नई बाइक और 4500 नए वाहनों की मंज़ूरी दे दी गई है। इससे पुलिसकर्मियों के लिए आवास की भी दिक्कत जल्द खत्म हो जाएगी।