Home » सपा शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्याशियों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, उठाईं चार प्रमुख मांगे

सपा शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्याशियों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, उठाईं चार प्रमुख मांगे

by admin
Delegation of candidates under the leadership of SP city president met DM, raised four major demands

Agra. सातवे चरण का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद अब राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों की निगाहें मतगणना पर जा टिकी है। विपक्षियों को तो मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताने लगी है। इसको लेकर सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। इस दौरान सपाइयों की जिलाधिकारी पीएन सिंह के साथ करीब एक घंटे तक बैठक चली। इस दौरान सपाइयों ने कई मांगें भी रखीं।

सपा शहर अध्यक्ष ने रखीं चार प्रमुख मांगें

सपा के शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि गिनती के बाद वैलेट मत पत्र एक ही स्थान पर आरओ के पास रखे जाएं। मतगणना में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खाने की पैकेट लेकर आ रही गाड़ियों को अंदर तक आने की इजाजत दी जाए। मतगणना निष्पक्ष कराई जाए। मतगणना के लिए केलक्यूलेटर जाने की अनुमति भी मांगी। पचास से अधिक ईवीएम पर एजेंट बढ़ाने की अनुमति दी जाए। इस पर डीएम ने सहमति व्यक्त की।

बैठक में ये रहे मौजूद:-

बैठक में विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, बाह के सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, एत्मादपुर के सपा प्रत्याशी डा. बीरेंद्र सिंह, फतेहाबाद की सपा प्रत्याशी रुपाली दीक्षित, आगरा ग्रामीण से रालोद प्रत्याशी महेश जाटव, छावनी सीट से सपा प्रत्याशी कुंवरचंद वकील, दक्षिण सीट से सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल, उत्तर सीट से सपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम आदि बैठक में मौजूद रहे।

Related Articles