Home » 71 देशों से आये प्रतिनिधिमंडल ने निहारा ताज़, अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मलेन में करेंगे प्रतिभाग

71 देशों से आये प्रतिनिधिमंडल ने निहारा ताज़, अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मलेन में करेंगे प्रतिभाग

by admin

आगरा। सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ की ओर से 8 नवंबर से शुरू ही रहे मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने आये 71 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, स्पीकर, काननूविद एवं शांति प्रचारकों का दल बुधवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुँचा। इस दल में शामिल लगभग 200 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया और डायना बेंच पर बैठकर जमकर फ़ोटो भी खिंचवाए।

सभी लोगों ने मिलकर ताजमहल के इतिहास की जानकारी ली और उसकी नक्काशी व खूबसूरती को देखकर ख़ुश नजर आए। ताजमहल का दीदार करने के बाद कुछ लोगों ने अपने विजिटर बुक में भी साझा किए।

बताया जाता है कि लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल के आमंत्रण पर आये है। सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ में 8 नवंबर से मुख्य न्यायाधीशों की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है जिसमे 71 देशों के सभी मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, मंत्री, स्पीकर, काननूविद एवं शांति प्रचारक भाग ले रहे है।

ताजमहल का दीदार करने के बाद सभी लोग दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां रात्रि में मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल के साथ भोजन करेंगे। गुरुवार को कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया नमस्कार के भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और 8 नवंबर को लखनऊ में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

आगरा आये 71 देशों के न्यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल को कॉर्डिनेट कर रहे ऋषि कुमार ने बताया कि सभी लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए आए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में त्रिनिदाद एवं टोबेगो गणराज्य के पांचवें राष्ट्रपति महामहिम जस्ट्सि ऐंटोनी, थाॅमस अक्वीनास कार्मोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डाॅ. पकालीथा बी मोसिसिली, हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय जौन-हेनरी सिएन्ट, तुवालु के गर्वनर जनरल महामहिम, आयकोबा टी. इटालेली मौजूद रहे।

इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल एंथोनी थॉमस का कहना था कि ताजमहल को देखकर वो काफी उत्साहित हैं। ताजमहल बेहद खूबसूरत है। वह इस समय अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीशों की कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करने के लिए भारत आए हुए हैं।

Related Articles