आगरा। कांग्रेस से आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही प्रीता हरित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के प्रत्याशी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर आगरा जिले के विकास के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इन घोषणा पत्र में दोनो प्रत्याशियों ने स्थानीय मुद्दों को शामिल किया है और जीत हासिल होने पर इस घोषणा पत्र पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस घोषणा पत्र के जारी करने के साथ ही धनगर महासभा के जेपी धनगर को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। प्रेसवार्ता के दौरान दोनों प्रत्याशियों ने अपने मुद्दे भी गिनाए जिनके साथ वो चुनावी मैदान में है और जनता के बीच पहुँच रहे है। प्रत्याशी राजबब्बर ने फतेहपुर सीकरी के लिए अपनी प्राथमिकता बताई जिन्हें जीत मिलने पर अमली जामा पहनाया जायेगा।
राजबब्बर की फतेहपुरी सीकरी के लिए बताई गई प्राथमिकताएं –
1:- आलू किसानों को समर्थन देने के लिए एक व्यापक योजना लाएंगे और आलू की उपज के लिए पारिश्रमिक मूल्य प्रदान करने एवं आलू प्रसंस्करण कारखाने की स्थापना कराने के लिए काम करेंगे।
2:- नए अनाज भंडारण ग्रह बनाएंगे और पुरानो की क्षमता बढ़ाने का काम करेंगे। बाह,फतेहबाद,फतेहपुर सीकरी और खेरागण क्षेत्र में नए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराएंगे।
3:- बाह विधानसभा क्षेत्र में हरिया से रंजितपुरा तक एक ओवरब्रिज का निर्माण और आगरा से इटावा के बीच ब्रांड गेज रेलवे लाइन का प्रस्ताव पारित करना।
4:- फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में चमड़े के फुटवियर लगवाना
5:- महिला विश्व विधालय बनबाने का प्रयास।
प्रीता हरित की शहर के विकास के लिए प्राथमिकताएं
1:- आगरा में सीवरेज सिस्टम और जीवनी मंडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को दुरुस्त करना और वायु प्रदुषण रोकने क्व लिए होता कमेटी की रिपोर्ट लागू करना।
2:- पुरानी पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त कराकर हर घर मे गंगाजल पहुँचाना
3:- एसएन को एम्स के दर्जा दिलाना और आगरा विश्व विद्यालय की स्थिति को सुधारना।
4:- शहर में आईटी और पर्यटन उधोग को बढ़ावा देकर लोगो को रोजगार उल्लवध करना।
प्रेस को सबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का कहना था कि प्रदेश हाई कमान ने उन्हें अपने अपने क्षेत्र की समस्याओ को लेकर घोषणा पत्र बनाने के दिशा निर्देश दिए थे जिसके बाद आज मैंने फतेहपुर सीकरी क्षेत्र और प्रीता हरित जी ने आगरा शहर का घोषणा पत्र जारी किया है। अगर आगरा जिले में कांग्रेस के दोनो प्रत्यशियो को जीत मिलती है तो इन घोषणाओं को पूरा कर शहर व जिले की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा।