Home » पंक्चर की दुकान चलाकर परिवार का खर्चा उठा रही है दयालबाग यूनिवर्सिटी की छात्रा, होगी सम्मानित

पंक्चर की दुकान चलाकर परिवार का खर्चा उठा रही है दयालबाग यूनिवर्सिटी की छात्रा, होगी सम्मानित

by admin
Dayalbagh University student is taking care of family expenses by running a puncture shop, will be honored

Agra. जब हमारे सामने मुश्किलें खड़ी हों तो उनका सामना न करना हमारी कमजोरी होती है लेकिन आगरा की एक बेटी ने अपने आर्थिक पारिवारिक मुश्किलों के साथ संघर्ष करना सीखा और उस संघर्ष के बदौलत ही यह बेटी जल्द ही आगरा गौरव सम्मान से सम्मानित होगी। यह सम्मान रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आगरा की इस बेटी को दिया जाएगा। ताजनगरी में पंक्चर बनाने वाली राजकुमारी को ‘आगरा का गौरव’ सम्मान प्रदान किया जाएगा। दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी में यह बेटी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो आज भी पंक्चर बनाकर छह लोगों के परिवार का भरण पोषण करती है और अपनी पढ़ाई का खर्च भी उठाती है। छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में उसने संघर्षों से लड़ना सीखा, लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। आज स्वाभिमानी राजकुमारी की हर कोई तारीफ करता है। शहर की रोशनी संस्था राजकुमारी को सम्मानित करेगी।

पिता की तबीयत खराब होने के बाद उठाई जिम्मेदारी

पंक्चर की दुकान राजकुमारी के पिता हेत सिंह की है। वर्ष 2019 से उनकी तबीयत खराब रहने लगी तभी से ही उनकी बेटी राजकुमारी ने उनकी दुकान संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। वह सुबह कम से कम दो घंटे और शाम को तीन घंटे से अधिक दुकान पर बैठती हैं। पंक्चर की इस दुकान से हुई कमाई और घर में एक गाय से मिलने वाले दूध को बेचकर किसी तरह खर्चा निकल आता है।

6 लोगों का है परिवार

राजकुमारी के परिवार में पिता हेत सिंह, मां संतिया देवी, दो बहनें सीमा (14), लक्ष्मी (16) और एक भाई कन्हैया (16) हैं। राजकुमारी (18) सबसे बड़ी हैं। राजकुमारी ने हाईस्कूल और इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास किया था।

Dayalbagh University student is taking care of family expenses by running a puncture shop, will be honored

‘सभी जिम्मेदारी निभा रही मेरी बेटी’

राजकुमारी के पिता हेत सिंह ने कहा कि बेटी पर नाज है। मेरी राजकुमारी किसी राजकुमार से कम नहीं हैं। वह सभी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा कर रही है। काम से समय मिलने के बाद वह रात में दो घंटे हर रोज पढ़ाई करती है। मां संतिया देवी ने कहा कि बेटी सभी की बात मानती है। मेरा और भाई-बहनों का बहुत ख्याल रखती है। सब काम करने के बाद अपनी पढ़ाई पर बैठ जाती है। कुछ बनना चाहती है।

मेरे संघर्ष को लोगों ने समझा, इसकी खुशी है

राजकुमारी ने कहा कि सच कहूं तो मुझे इस बात से खास फर्क नहीं पड़ता है कि मुझे सम्मानित किया जाएगा। हां, इस बात की खुशी है कि मेरे संघर्ष को समझा गया। मैं लड़ने के काबिल हूं और एक बेहतर जीवन के लिए हमेशा संघर्ष करती रहूंगी। यह संघर्ष जारी रहेगा, उच्च शिक्षा प्राप्त कर इस संघर्ष को परिवार की खुशी में भी बदलना है।

19 दिसंबर को आयोजित होगा समारोह

रोशनी चैरिटेबिल ट्रस्ट 19 दिसंबर को सेंट पीटर्स कॉलेज में कन्या सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसी में आगरा गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। मंगलवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी सरोज प्रशांत ने बताया कि राजकुमारी के अलावा भी अन्य युवतियों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles