Home » फिरौती के लिए एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा का डाटा हैक, साइबर टीम जुड़ी पड़ताल में

फिरौती के लिए एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा का डाटा हैक, साइबर टीम जुड़ी पड़ताल में

by pawan sharma

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद स्थित टोल प्लाजा का 16 अगस्त को चोरी किये गये लगभग 15 लाख रूपये के डाटा से हड़कंप मचा हुआ है।

टोल प्लाजा के प्रभारी अधिकारी पीके सिंह ने बताया‌ कि डाटा के स्थान पर स्थान पर ब्लैंक पेज नजर आ रहा है और अपठनीय भाषा दिखायी दे रही है। कप्यूटर ऑन करने पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा है कि यदि डाटा चाहिए तो मैसेज पर क्लिक करें। टोल प्लाजा के प्रभारी अधिकारी पीके सिंह ने बताया‌ कि टोल के साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि यह काम हैकर का है और डाटा देने बदले फिरौती मांग रहा है। फिरौती का मामला सामने आते ही फतेहबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

टोल प्लाजा के प्रभारी अधिकारी पीके सिंह ने बताया‌ कि फतेहाबाद टोल का डाटा 16 अगस्त को चोरी हुआ था। सुबह कंप्यूटर पर आइकन ब्लिंक कर रहा था और सर्वर ने काम करना बंद कर दिया जिसके कारण बैंकों को किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नही हो सका लेकिन जब पता चला कि यह किसी हैकर का काम है और डाटा के बदले फिरौती मांग रहा है तो 18 अगस्त को क्षेत्रीय थाने में टोल कर्मी दीपक तोमर द्वारा अज्ञात हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इस मामले में टोल प्लाजा के प्रभारी अधिकारी पीके सिंह ने बताया‌ कि डाटा चोरी होने से हैकर को कोई फायदा नहीं है लेकिन टोल प्लाजा का काम ठप हो गया है। इसी का फायदा हैकर उठाना चाहता है और डाटा के बदले फिरौती की मांग की है।
फतेहाबाद थाना इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार का कहना है कि डाटा हैक करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में साइबर विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment