आगरा। नाई की मंडी थाने में तैनात दरोगा संतोष कुमार ने दुकानदार से बदतमीजी कर दी। दुकान पर आए दरोगा संतोष कुमार ने दुकानदार से गाली गलौज अभद्रता की और उसके बाद बुजुर्ग दुकानदार को चांटा मार दिया। दरोगा संतोष कुमार की इस हरकत के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।
आपको बताते चलें कि यह मामला गुरुवार दोपहर का है। नाई की मंडी थाना क्षेत्र में राजकुमार बंसल की परचूनी की दुकान है। बताया जाता है कि दुकान के आगे कुछ सामान लगा था। जिसको लेकर नाई की मंडी थाने का दरोगा संतोष कुमार दुकान पर आया। दुकान पर आते ही दरोगा ने गाली गलौज की और उसके चांटा मार दिया।
दरोगा की बदतमीजी और हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। 1 मिनट 5 सेकंड की वीडियो में दरोगा की बदतमीजी साफ दिखाई जा रही है। जिसे लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।