Agra. पिछले 10 महीनों से एक युवक अपने वेतन के भुगतन के लिए नगर पालिका परिषद के चक्कर काट रहा है लेकिन जिम्मेदारों की कान पर जूं तक नही रेंग रही है। अपने मेहनत के पैसों के लिए पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है और वेतन दिलाने की गुहार लगाई है।
मामला एत्मादपुर नगर पालिका परिषद से जुड़ा हुआ है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सड़क पर रहने वाले गरीब लोगों गलन भरी सर्दी से बचाने के लिए सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से एक किराए की बिल्डिंग में रेन बसेरा लगाया जाता है। इस रेन बसेरे की देखरेख करने के लिए आमिर नाम के युवक को रखा गया। सर्दी बीत गयी, गर्मी के साथ ही अब बरसात का मौसम आ गया लेकिन आमिर को वेतन नहीं मिला और न हीं बिल्डिंग का किराया दिया गया।
बताया जाता है कि यह सब दबंग अधिकारी ईओ के द्वारा किया जा रहा है। वेतन के भुगतान की बात की तो पहले घूमता रहा और फिर फर्जी चेक का फोटो दिखाकर दिल में तसल्ली दे दी और अपना पल्ला झाड़ लिया। विभाग में ईओ की दबंगई किसी से छुपी नहीं है। एक बार नगर पालिका में शिकायत करने गई महिला के साथ भी इसी अधिकारी द्वारा अभद्रता की गई थी। कर्मचारी और जनता के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां इस अधिकारी द्वारा दी जाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुर्सी पर विराजमान विपक्ष का नेता सत्ताधारी सरकार को बदनाम करने में लगा हुआ है।
फिलहाल पीड़ित ने पीड़ित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत कर समस्या समाधान की मांग की है। पीड़ित ने कहा है कि अगर यहाँ भी उसकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वो मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएगा।