Home » सप्ताह में एक दिन चलाएंगे साइकिल, पर्यावरण दिवस पर मॉर्निंग वॉकर्स ने लिया संकल्प

सप्ताह में एक दिन चलाएंगे साइकिल, पर्यावरण दिवस पर मॉर्निंग वॉकर्स ने लिया संकल्प

by admin
Cycle will run once a week, morning walkers take a pledge on Environment Day

आगरा। समाज और स्वास्थ जनसेवाओं में समर्पित संस्था “जोनल पार्क मित्र मण्डल” और अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के सहयोग से आज जोनल पार्क में एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्गाटन जालमा संस्थान के पूर्व उप निदेशक डॉ वी. के. शर्मा ने फीता काटकर किया।

शिविर में कम्पनी के विशेषज्ञों द्वारा पार्क में सुबह घूमने आने वाले लोंगो का नि:शुल्क डाइबिटीज और ब्लडप्रेशर की जांच की गई। अल्ट्राटेक सीमेंट के आगरा ब्रांच हेड गौरव गुप्ता ने सभी मॉर्निंग वॉकर्स को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के टिप्स दिए, साथ ही जीवन मे पेड़ पौधों के महत्व को बल देते हुए इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण भी किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर मॉर्निंग वॉकर्स ने सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने का संकल्प लिया। पर्यावरण को संरक्षित रखने का सन्देश देने के लिए जोनल पार्क मित्र मंडल के सदस्यों ने सप्ताह में एक दिन पेट्रोल या डीजल के वाहन प्रयोग न करने का संकल्प लिया और आज साइकिल या बैटरी चालित वाहनों से पार्क में पहुंचे। कवि दिनेश अगरिया द्वारा पर्यावरण पर एक विशेष गीत सुनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में जोनल पार्क मित्र मंडल के सभी मॉर्निंग वॉकर्स द्वारा समाज हित में किये जा रहे सेवा कार्यों को सराहते हुए अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। संस्था के अध्यक्ष रमेश गहलौत ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ जयप्रकाश गुप्ता, उदय पाल सिंह जादौन, घूरेलाल तोमर , बृजमोहन तोमर, रामसेवक गोस्वामी, वीरेंद्र शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, कृष्णा गोस्वामी, तरुण उपाध्याय, ऋषि शर्मा और विपिन मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles