345
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गली नंबर1 टेडी बगिया में रहने वाले रिटायर्ड एस आई गोपीचंद पुत्र मानसिंह के घर में आज रात को दो बाइक सवार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल रिटायर्ड दरोगा गोपीचंद ने अपने पुराने मकान से कुछ कदम की दूरी पर ही नया मकान बनवाया है जिसमें वह इस समय रह रहे हैं। उनके मुताबिक उन्होंने पुराने मकान में किसी के ना रहते हुए ताला लगा रखा था जिसमें उनकी अलमारी 10 हज़ार रखे हुए थे। बीती रात को अज्ञात चोर अलमारी से सारे पैसे निकाल कर ले गए। चोरी करने आए हुए दोनों बाइक सवार चोर पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में आ गए जो सीसीटीवी मैं कैद हो गए
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को क्षेत्रीय पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।