Home » यूपी में 24 मई तक लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर सरकार की नज़र

यूपी में 24 मई तक लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर सरकार की नज़र

by admin
Curfew extended till May 24 in UP, government eyeing Corona infection increasing in rural areas

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की जिसमें कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण बनाए रखने के लिए 24 मई यानी सोमवार सुबह 7:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। इमरजेंसी व आवश्यक सेवाओं के लिए पहले की तरह छूट जारी की गई है। इससे पहले यूपी सरकार ने 17 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया था।

जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद अब शहरों में कोरोना के आंकड़े घट रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। क्योंकि योगी सरकार किसी भी तरह की ढील देकर जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए यह कर्फ्यू अगले 1 सप्ताह के लिए फिर बढ़ाया गया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 12,547 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 28,404 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं लेकिन मृत्यु दर में कोई खास कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 17,238 मौतें हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक से पहले ब्लैक फंगस की बीमारी से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। प्रदेश के अस्पतालों के डॉक्टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाइयों का इंतजाम होना चाहिए। साथ ही, जनपदों में चिकित्सकों को भी इस संबंध में समुचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।

Related Articles