Agra. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही अब देश में अनलॉक की शुरुआत हो गई है। अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। 1 जून यानी मंगलवार सुबह 7 बजे से प्रदेश में लॉकडाउन खुलने की शुरूआत हो गयी। मंगलवार सुबह से ही अधिकतर बाजार व दुकानों धार्मिक स्थलों के खुलने के साथ-साथ आवागमन भी शुरू हो गया।
आगरा जिले में भी सुबह 7 बजे से बाजार खुलने की शुरुआत हो गयी। शहर भर के अधिकतर बाजार और मार्केट कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए खोले गए। दुकान स्वामी खुद मास्क लगाए हुए थे तो वही दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी पहले सैनिटाइज किया जा रहा था और जिन लोगों पर मास्क नहीं था उन्हें मास्क दिया जा रहा था जिसके बाद दुकान स्वामियों द्वारा ग्राहकों को सामान दिया जा रहा था। किराना की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई।।दुकान स्वामी ने दो गज की दूरी बनाई और ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर भी रखा जिससे लोग हाथों को सेनिटाइज करने के बाद सामान ले रहे थे लेकिन इस बीच लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो गई।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल का कहना था कि आज कोविड के नियमों के साथ बाजार खुला है। पंचायत के सभी सदस्यों के लिए ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए दुकान पर दो गज की दूरी रखी गयी है। सेनिटाइजर लगाया गया है और जो ग्राहक बिना मास्क के आ रहा है उसे पहले मास्क दिया जा रहा है और उससे कोविड के नियमों का पालन करने व घर से बाहर बिना मास्क लगाए न निकलने की अपील की जा रही है।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद सब्जी मंडी भी लगी। मंडी के भीड़ नजर आई, आम जनमानस कोरोना को लेकर जागरूक दिखा। सभी के चेहरे पर मास्क नजर आए लेकिन ठेल लगाकर सब्जी बेच रहे लोगों के चेहरों पर मास्क कम ही नजर आए। तो वही इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल के सबसे बड़ा बाजार शाह मार्केट में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली यहां पर कोविड के नियम टूटते हुए नजर आए। बाहर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों से अंदाजा लगाया जा सकता था कि इस पूरे मार्केट में अनलॉक होने के बाद लोगों की कितनी भीड़ दुकानों पर जमा होगी।
लॉकडाउन के खत्म होने के साथ ही धार्मिक स्थलों को भी भक्तों के लिए खोल दिया गया। धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले वहाँ सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया जिसके बाद आज सभी धार्मिक स्थल खोल दिये गए। इस दौरान कोविड व सरकार की गाइड लाइन का पालन कराया गया। एक बार मे सिर्फ 5 लोगों को ही धार्मिक स्थलों में प्रवेश दिया गया।
जिले में अनलॉक होने के साथ ही आवागमन भी सुचारू हो गया। रोडवेज की बसों का संचालन प्रॉपर शुरू हुआ लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार यात्रियों के लिए मास्क जरूरी था। वहीं रेलवे ने भी अपनी मेमो ट्रेनो का संचालन शुरू कर दिया है।
जिला अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से आई नई गाइडलाइंस के अनुसार जिले को अनलॉक किया गया है। कुछ शर्तों के अनुसार ही बाजार और धार्मिक स्थलों को खोला गया है तो वहीं कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस के अनुसार ही बसों व ट्रेनों में यात्री सफर करेंगे। अगर किसी भी तरह से कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। यह अनलॉक सप्ताह में 5 दिन रहेगा। सभी तरह के प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे।
अनलॉक को लेकर आईजी नवीन अरोरा कहना है कि अनलॉक होने के बाद पुलिस की जिम्मेदारी बड़ी है। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है जिसके लिए दिशानिर्देश दिए जा चुके है। शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा जिसका अनुपालन भी कराया जाएगा। आईजी नवीन अरोरा ने लोगों से अनलॉक होने पर लापरवाही न बरतने की अपील की है। उन्होंने जिले वासियों से मास्क पहनने व दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है।