आगरा। कोरोना महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के कारण गरीब जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और भोजन पहुंचाने का कार्य प्रशासन के साथ समाज सेवी संस्थाएं और आम लोग अपने अपने स्तर से कर रहे हैं जिससे कोरोना वायरस संक्रमण काल में जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जा सके और इस महामारी के काल में शहर में कोई भी भूखा ना रहे।
इसी क्रम में टीवी टावर, शमशाबाद रोड पर एकता चौकी के पास क्रिकेटर वीरू शर्मा और उनकी माता शकुंतला शर्मा ने जरूरत मंद लोगों को भोजन सामग्री वितरण की। इस खादय सामग्री को पाकर लोगों ने क्रिकेटर वीरू शर्मा और उनकी माताजी शकुंतला शर्मा को धन्यवाद दिया।
इससे पहले भी लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही क्रिकेटर वीरू शर्मा और उनकी माता जरूरतमंद लोगों की मदद करती आ रही हैं। उनका कहना है कि वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे जिससे इस महामारी के समय में शहर के जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सके और वह अपना जीवन यापन कर सकें।