Home » क्रिकेटर शमी की कार का हुआ एक्सीडेंट, नजदीकी अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटर शमी की कार का हुआ एक्सीडेंट, नजदीकी अस्पताल में भर्ती

by pawan sharma

नई दिल्ली। शनिवार की देर रात देहरादून से दिल्ली आ रहे भारतीय क्रिकेटर व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कार का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोहम्मद शमी के सिर में चोट पहुंची है और उन्हें 10 टांके लगे हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे देहरादून में ही आराम कर रहे हैं।

इससे पहले बीवी हसीन जहां द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों को झेल रहे क्रिकेटर व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने मैदान में जमकर पसीना बहाया था। शनिवार को उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी का अभ्यास किया बल्कि टेबिल टेनिस व टेनिस में हाथ आजमाए। इस दौरान उनके साथ देहरादून के जूनियर क्रिकेटर मौजूद रहे।

पत्नी हसीन जहां से विवादों के बीच तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी गुरुवार रात को अचानक देहरादून पहुंचे थे। यहां शुक्रवार को उन्होंने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास किया था। साथ ही देहरादून में कुछ स्थानों पर घूमे भी। शनिवार को शमी ने देहरादून की हसीन वादियों में वक्त गुजारा।

Related Articles

Leave a Comment