Home » इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से कोविड मरीजों को किया जा रहा ट्रैक, कोई भी समस्या होने पर करें कॉल

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से कोविड मरीजों को किया जा रहा ट्रैक, कोई भी समस्या होने पर करें कॉल

by admin
Covid patients are being tracked from Integrated Kovid Command Center, call in case of any problem

आगरा। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन के पात्र मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही यहां से उन्हें दवा किट से लेकर अस्पताल में संदर्भन की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही यदि किसी को अपने नजदीकी कोविड सैंपलिंग सेंटर की बारे में जानना हो तो भी 0562-2551601 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के ऑफिस स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। वहां पर डॉक्टर्स की टीम भी तैनात है, जो होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन पर चिकित्सीय सलाह दे रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथी ही यहां से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का लगातार फॉलो-अप भी किया जा रहा है।

तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी

इंडीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. जनार्दन बाबू ने बताया कि होम आइसोलेटेड मरीज के लक्षण युक्त हो जाने या उसे चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होने पर इलाज व संदर्भन की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जन सामान्य को कोविड से बचाव के उपायों और जनपद में उपलब्ध कोविड की जांच व इलाज की उपलब्ध सेवाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। चिकित्सीय सलाह की सुविधा पूरे समय के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम यहां पर ड्यूटी कर रही है।

होम आइसोलेशन में नियमों का करें पालन

एसीएमओ ने बताया कि यदि परिवार में कोई व्यक्ति कोविड पाजिटिव है तो होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें और घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा यदि खुद कोविड के लक्षणों से ग्रसित हैं तो खुद को परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रखें और घर से बाहर न निकलें।

Related Articles