Home » सिटी बस में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां, लापरवाही न पड़ जाए भारी

सिटी बस में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां, लापरवाही न पड़ जाए भारी

by admin
Covid-19 guidelines are flying in city bus, negligence should not be heavy

Agra. पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। काफी संख्या में देश में ओमिक्रोन के मरीज मिल रहे है तो वहीं आगरा भी इससे अछूता नजर नहीं आ रहा है। लगातार कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज भी 5 संक्रमित मरीज़ सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाह बरत रहे हैं। सिटी बसों में यात्री बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टनसिंग के सड़कों पर या फिर बसो में सफर करते हुए देखे जा सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। आगरा सिटी में चलने वाली बसों में ड्राइवर और कंडक्टर से लेकर सवारियां तक बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टनसिंग के सफर कर रही है। कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए भी रोडवेज विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे है। अगर ऐसे में एक भी संक्रमित व्यक्ति बस में मिल जाता है तो, यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस दौरान लोगों से मास्क के बारे में पूछा गया तो अलग अलग तरह के बहाने लगाते हुए दिखाई दिए। ज्यादातर लोगों का कहना था कि मास्क लगाने से सांस लेने में तकलीफ होती है। लेकिन सच यह था कि लोग मास्क लगाना ही नहीं चाहते।

आगरा सिटी बस के प्रभारी भरत लाल चतुर्वेदी का कहना है कि वह लगातार यात्रियों के साथ सिटी बस के चालक परिचालक को भी कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं और लगातार उनसे मास्क लगाकर ही रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं यात्रियों से भी उन्होंने मास्क लगाकर ही सफर करने की अपील की है और चेकिंग भी की है लेकिन इसके बावजूद यात्री कुछ देर मास्क लगाते हैं और बस चलने के बाद उतार देते हैं। यह समस्या उनके सामने लगातार आ रही है।

हालांकि आगरा प्रशासन के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा शहर के चौराहों पर लाउडस्पीकर और एलइडी के माध्यम से बताया जा रहा है कि मास्क लगाए, कोरोना गाइड लाइन का पालन करे, लेकिन लोग अभी भी जागरूक नही हो रहे हैं।

Related Articles