Home » आम लोगों के घरों का सपना जल्द होगा पूरा

आम लोगों के घरों का सपना जल्द होगा पूरा

by pawan sharma

आगरा। प्रधानमंत्री आवासीय योजना को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। आगरा विकास प्राधिकरण आठ हेक्टेयर भूमि पर दो हजार से ज्यादा मकान बनाने की तैयारी में जुटा है। जिसके लिए हुए सर्वे में अब तक 10 हजार फार्म जमा भी हो चुके है।

आम लोगों के अपना घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना का शुभारंभ होने के बाद आगरा विकास प्राधिकरण ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इनर रिंग रोड पर आगरा विकास प्राधिकरण लगभग आठ हेक्टेयर भूमि पर 2016 मकान बनाने जा रहा है ताकि लोगों के घर का सपना पूरा हो सके।

आगरा विकास प्राधिकरण के विशेष अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताते है कि सभी मकान पंजीकृत के फार्म से ही मिलेगे। विकास प्राधिकरण की ओर से कराए गए सर्वे में अब तक 10000 से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं। जिन मकानों का निर्माण इस योजना के अंतर्गत कराया जाएगा उनका क्षेत्रफल  27 वर्ग मीटर होगा। सर्वे के बाद अब फॉर्म की जांच पड़ताल कर पात्रो का चयन किया जाएगा जिससे की जरूरतमंद लोगों को मकान उपलब्ध कराया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment