फिरोजाबाद। शिकोहाबाद वार्ड 17 के सभासद एवं जिला योजना समिति के सदस्य दिलीप कुमार उर्फ देव यादव ने मोहल्ले के ही युवकों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। इस धमकी से भयभीत होकर पीड़ित सभासद ने क्षेत्रीय पुलिस से इस संबंध में शिकायत की। तहरीर देकर जान से मारने की धमकी और घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मामला आदर्श नगर वार्ड संख्या 17 के सभासद दिलीप कुमार देव यादव से जुड़ा हुआ है। थाने पहुँचे पीड़ित सभासद ने बताया कि वो घर से बाहर थे तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग उनसे मिलने की कहते हुए गेट खुलवाया और घर के घुस गए। माता पिता ने रोका तो उनके साथ मारपीट की और हवा में हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित पार्षद ने बताया कि उन्हें पहले भी दबंगो से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है लेकिन उन्होंने गंभीरता से नही लिया। अब घर में माता-पिता से मारपीट और गाली गलौज होने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है और अपनी जान को भी खतरा बताया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित सभासद की तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।