आगरा। ताजनगरी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रतिदिन बेहद डरावने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। आगरा में आज गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिंग मरीजों की संख्या 1290 हो चुकी है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग आगरा में तैयार हुए कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
आगरा के कमिश्नर अमित कुमार, मेयर नवीन जैन की धर्मपत्नी और विधायक महेश गोयल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। प्रतिदिन आ रहे कोरोना के आंकड़ों के बढ़ते नंबरों से स्वास्थ्य विभाग एवं आगरा प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक कोरोना से 183 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12336 हो चुकी है।

आज आगरा में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदाताओं में काफी उत्साह की लहर देखी गई जिसके चलते कई जगह पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं ने कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं किया। चेहरे पर मास्क नहीं थे तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग बिल्कुल चिपक कर एक दूसरे के साथ खड़े हुए थे। कहा जा सकता है कि यदि आगामी दिनों में कोरोना के आंकड़ों में एकाएक उछाल आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं