Home » आगरा कैंट स्टेशन पर 12 रेल यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से रेलवे में मचा हड़कंप

आगरा कैंट स्टेशन पर 12 रेल यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से रेलवे में मचा हड़कंप

by admin

Agra. कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच शनिवार को रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। शनिवार को आगरा कैंट स्टेशन पर पहुँचे यात्रियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया तो 12 रेल यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव निकला। इसमें कुछ रेल कर्मचारी भी बताए गए है। कैंट स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के एड्रेस व मोबाइल नंबर नोट कर लिया है और सभी क्वारनटाइन रहने की सलाह दी गयी है। साथ ही सभी के आर्टिफिशियल टेस्ट किए गए हैं जो एसएन अस्पताल भेजे गए हैं। रिपोर्ट कल शाम तक आ जाएगी।

कोरोना संक्रमण के बीच रेल यात्रियों का सफर भी मुश्किल भरा होने जा रहा है। रेल विभाग सतर्कता बरतते हुए आगरा कैंट स्टेशन पर कोरोना की जांच करा रहा है, साथ ही सभी से 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम का पालन कराने का भी कार्य कर रहा है लेकिन इस बीच रेल से सफर करने वाले यात्री कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं जो रेल विभाग के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर रहा।

आगरा कैंट स्टेशन भी शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां कोरना के बचाव और गाइडलाइंस का पालन होना बेहद जरूरी है। क्योंकि आगरा कैंट स्टेशन से ही अन्य राज्यों से लोग शहर में प्रवेश करते हैं। लिहाजा सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन हो इसी को देखते हुए आज आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है। जो यात्री बिना मास्क के घूम रहे थे, उनको मास्क भी दिये जा रहे हैं।

आगरा कैंट स्टेशन पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर मजबूत कदम उठाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं दिख रहा है। शनिवार को कैंट स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 49 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट किये जिसमें से 12 कोरोना पॉजिटिव निकले है। यह खबर रेलवे विभाग के लिए अच्छी नहीं है। क्योंकि अगर यात्रियों में कोरोना संक्रमण के मामले बढे तो उसका रेलवे संचालन पर फर्क पड़ सकता है।

Related Articles