266
आगरा। पिछले 24 घंटे में जहां पूरे देश में पिछले 9 महीने में रिकॉर्ड तोड़ 2.82 लाख में संक्रमित मरीज सामने आए हैं तो वही आगरा में भी कोरोना के नए केस की संख्या ने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में 4830 सैंपल दिए गए जिसमें 891 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी है, इसके चलते वर्तमान में सक्रिय केस की संख्या 3431 है।
प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक आगरा शहर में कोरोना महामारी में कुल 32840 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 28950 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 458 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आगरा शहर में 15 से 18 साल की उम्र से युवाओं को तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अभी तक 98928 युवाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।