आगरा में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं शुक्रवार को नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इज़ाफ़ा देखा गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बीते 3 दिनों से लगातार मौतों का आंकड़ा पूर्व में हुई प्रतिदिन की मौतों से काफी ज्यादा है।
अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो बीते चौबीस घंटों में 5038 कोरोना सैंपल के सापेक्ष 75 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। जबकि 24 घंटों में 156 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1069 मरीज सक्रिय मौजूद हैं।बीते 24 घंटों में कोरोना से 9 मौतें हुई हैं।
ताजनगरी में अब तक कोरोना के कुल 25257 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं। जबकि 23834 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।वहीं मरने वालों का आंकड़ा 354 पर पहुंच गया है।अब तक कोरोना के 8,47,644 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल क्योर रेट भी बढ़कर 94.37 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।