Home » ताज नगरी में घटा कोरोना का ग्राफ, देखिए कोरोना के सोमवार के आंकड़े

ताज नगरी में घटा कोरोना का ग्राफ, देखिए कोरोना के सोमवार के आंकड़े

by admin
Normal figures recorded on Wednesday also, number of active patients 161

आगरा में कोरोना के मामले अब दिन प्रतिदिन घटते जा रहे हैं। वहीं सोमवार को आगरा में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं। लेकिन बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस से 2 मौतें हो चुकी हैं।

दरअसल बीते 24 घंटों में कोरोना के 7455 सैंपल टेस्ट किए गए ,जिनमें से 14 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए। जबकि 21 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल 246 मरीज सक्रिय हैं।

ताज नगरी में अब तक कुल 25703 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 25028 स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। अब तक कोरोना से कुल 429 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार तक 997265 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं क्योर रेट भी 97.37 फीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles