Home » कोरोना अपडेट : 130 नए मामले, एक संक्रमित मरीज की मौत

कोरोना अपडेट : 130 नए मामले, एक संक्रमित मरीज की मौत

by admin
Preparations for Corona's fifth hundred in Agra, 493 cases arrived today

आगरा में कोरोना के आंकड़ों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी अब नए मरीजों की संख्या को 100 से पार करके 130 पर पहुंचा चुकी है सोमवार को आए ताजा आंकड़ों के बाद आगरा में एक्टिव मरीजों की संख्या 751 पर पहुंच चुकी है। जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट के आंकड़े पूर्व की तरह नए आंकड़ों से डराने लगे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन कोरोना मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ लोगों की बेफिक्री और कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता देखा जा रहा है। जिसके चलते भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में ना तो लोगों के चेहरों पर मास्क नजर आता है और ना ही उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग। यही कारण है कि सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं।

Corona update: 130 new cases, death of an infected patient

दरअसल सोमवार को 130 कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं । नए मरीजों के आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11602 हो चुका है अब तक 10669 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और कोरोना से सोमवार को एक 35 वर्षीय मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 182 हो चुकी है। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 751 है। वहीं अब तक 663057 कोरोना के सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है। अब क्योर रेट 91.96 फ़ीसदी हो चुका है।

Related Articles