Home » आगरा में प्रतिदिन दोहरा शतक के करीब पहुंचा कोरोना, जाने कितने मामले आये आज

आगरा में प्रतिदिन दोहरा शतक के करीब पहुंचा कोरोना, जाने कितने मामले आये आज

by admin
Preparations for Corona's fifth hundred in Agra, 493 cases arrived today

आगरा। ताजनगरी में आज 13 अप्रैल मंगलवार को आए कोरोना के नए मामलों ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आगरा में पहली बार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 197 मामले आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 11799 हो गई है तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 909 पहुंच गई है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद अभी तक आगरा शहर में 24 घंटे में इतने मामले नहीं आए हैं। जाहिर है कि अब शहर में कोरोना से हालात बिगड़ चुके हैं।

आगरा में जिस तरह से प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ों मामले निकल रहे हैं और प्रतिदिन अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसके बाद से सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं गड़बडडाने लगी है। कई वार्ड के बेड फुल हो गए हैं तो ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने लगी है। अब कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ रुख कर रहे हैं लेकिन तेजी से बढ़ते सक्रिय मामले देखने के बाद साफ़ है कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसलिए हमारी आपसे यही अपील है कि स्वयं सुरक्षित रहें, मास्क पहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करें।

आगरा में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11799 हो चुकी है जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 10708 है। कोरोना से अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा में अभी तक 666621 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles