458
आगरा में कोरोनावायरस का बीते 48 घंटों में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। जबकि अब तक आगरा में कुल 25719 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 25232 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद ठीक हो चुके हैं।
अब तक आगरा में 456 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।आगरा में रविवार को 5457 सैंपल टेस्ट किए जिनमें से एक भी कोरोना का मरीज चिंहित नहीं हुआ।वहीं एक मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटा।
वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है।लेकिन ताज्जुब की बात है कि ये एक्टिव मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे जबकि करीब पिछले बीस दिनों से हर दिन कभी एक मरीज तो कभी एक भी मरीज दर्ज नहीं किया गया। अब तक आगरा में कुल 1306881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।वहीं क्योर रेट 98.10 फीसदी पर पहुंच चुके हैं।