Agra. एक तो दिन पर दिन बढ़ता कोरोनावायरस का खतरा और दूसरी तरफ एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी बंद होने से सामान्य बीमारी वाले मरीजों की और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ताजनगरी आगरा भी कोरोनावायरस का संक्रमण और मौत के मामले में लखनऊ से कतई पीछे नहीं है। चिकित्सकों के मुताबिक पहले कोरोनावायरस ज्यादातर बुजुर्गों में था, अब युवाओं औऱ बच्चों में भी प्रवेश कर चुका है। जहां एसएन मेडिकल कॉलेज कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के इलाज पर ध्यान दे रहा है तो वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को सामान्य बीमारी के लिए भी प्राइवेट अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बावजूद इसके मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।
कोई कोरोना से संक्रमित है तो किसी के पेट में दर्द है। तो कोई अन्य बीमारी से ग्रसित है। हालात ऐसे हैं कि ताजनगरी आगरा की आबोहवा खराब हो चुकी है। पूरा आगरा बीमारी की चपेट में आ चुका है। अब तो आए दिन मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। फिर चाहे कारण कुछ भी हो। कुछ लोगों की मौत कोरोना से हो रही है तो कुछ लोग इस वजह से भी दुनिया से रुखसत कर रहे हैं जिन्हें अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है।
इस बार कोरोनावायरस पिछली बार से ज्यादा घातक है। जानकारों के मुताबिक अगर जरा सी भी लापरवाही हुई तो आप अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे। ऐसे में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।