Home » कोरोना संक्रमित के मामलों में फिर आया उछाल, 7 संक्रमित मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमित के मामलों में फिर आया उछाल, 7 संक्रमित मरीजों की मौत

by admin
Kerala - CM Yogi became strict about the surge in corona cases in Maharashtra, 'Night curfew should be strictly followed'

आगरा। बीते दिन थोड़ी राहत मिलने के बाद आज सोमवार को फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। आज 487 नए मामले आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

अब तक कुल संक्रमित 17650 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 4217 हो गए हैं। सात मौत और होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 230 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 13203 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 720596 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 74.80 फीसद पर आ चुकी है।

तेजी से बढ़ते कोरोना की दूसरी लहर और अस्पतालों में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था सामने आने के बावजूद शहरवासी कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। आज वीकेंड लॉकडाउन हटते ही सड़कों पर और बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। कई जगह लोगों ने ना तो मास्क लगाया था, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। यही गलती आगरा शहर पर भारी पड़ रही है। जबकि प्रशासन कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार सख्ती बरत रहा है और अपील भी कर रहा है।

Related Articles