328
आगरा। रविवार को आगरा में कोरोना संक्रमित के 437 मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 4197 हो गई है तो वहीं प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद अब तक 223 कुल मरीजों की मौत हो चुकी है।
आगरा में अभी तक 17163 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 12743 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी तक 716578 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई है।
कोरोना संक्रमण से शहर में लगातार हालत बिगड़ रही है। इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। वीकेंड लॉक डाउन में 15 सौ से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं और इस दौरान लगभग ₹4 लाख तक का जुर्माना भी वसूला गया है।