आगरा। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के लिए जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है तो वहीं उत्तर प्रदेश में पुलिस की तस्वीर और तकदीर बदल गई है। हाल ही में यूपी पुलिस के कुछ वीडियो और फोटो सामने आए हैं। यह फोटो वास्तव में काबिले तारीफ है। पुलिस की इंसानियत और मानवता के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो और फोटो की प्रशंसा हर कोई कर रहा है।
आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया और देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की है।आगरा की अगर बात करें तो मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का एक मानवता का चेहरा सामने आया है। कभी लोगों पर डंडा चलाने वाली यूपी पुलिस अब आगरा में गुंडे, बदमाश, चोर, लुटेरे, हिस्ट्रीशीटर नहीं बल्कि भूखो को ढूंढ रही है।
आगरा के एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे बताते हैं पुलिस पहले से ही सेवा भाव के चलते कार्य करती थी। मगर देश में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की आपदा आ जाए तो ऐसे में पुलिस के कंधों पर और ज्यादा दायित्व बढ़ जाता है। आगरा पुलिस अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ गरीब, निराश्रित, बेसहारा और बुजुर्गों की सेवा कर रही है।
सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस के वीडियो और फोटो देखकर आप दंग रह जाएंगे। कभी लोगों की लाठियों से सेवा करने वाली पुलिस आज अपने हाथों से बुजुर्ग और गरीबों को खाना खिला कर उनकी सेवा कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में कोई भी भिखारी, बुजुर्ग, गरीब, निराश्रित, बेसहारा भूखा न रहे, इसकी व्यवस्था तय कर दी गई है। इतना ही नहीं यह व्यवस्था कोई रामभरोसे नहीं है बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। बार-बार वायरलेस सेट पर पूछा जा रहा है क्या उस बस्ती में खाना पहुंचा या नहीं, क्या आपके क्षेत्र में किसी भूखे को भोजन की जरूरत तो नहीं। इस मॉनिटर के साथ पुलिस की वाहवाही भी हो रही है।
लोगों की सेवा करने वाली यूपी पुलिस का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया जा रहा है। पुलिस अपनी टीम के साथ जिस गली मोहल्ले से निकल रही है, छतों से पुष्प वर्षा कर आगरा पुलिस का अभिनंदन और वंदन कर रहे हैं जिससे आगरा पुलिस की हौसला अफजाई भी हो रही है।