आगरा। ताजनगरी के जनप्रतिनिधि लगातार कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अब फतेहपुरसीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज गुरुवार सुबह आई कोरोना जांच रिपोर्ट में उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय और मेयर नवीन जैन कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
एक बार फिर कोरोना की लहर बेकाबू होने को तैयार है। बुधवार को 64 नए मामले सामने आए थे।। वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 177 है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन, विधायक योगेंद्र उपाध्याय के बाद फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। साथ ही आगरा में अक्सर बाजारों में और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों द्वारा लापरवाही बरतते देखा जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।