Home » मुम्बई में कोरोना विस्फ़ोट, पिछले 24 घंटे में देश में आये हज़ार के करीब मामले, कोविड की बढ़ी रफ्तार

मुम्बई में कोरोना विस्फ़ोट, पिछले 24 घंटे में देश में आये हज़ार के करीब मामले, कोविड की बढ़ी रफ्तार

by admin
78 new cases of corona came in last 24 hours, 92 patients were cured

देश में विगत 24 घंटों में 13,154 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। वहीं कोरोना से 268 मौतें भी दर्ज हुई हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।जबकि सक्रिय कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 82,402 हो चुकी है।देखा जाए तो कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के साथ साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। हालांकि अब तक ओमिक्रॉन के 320 मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दो महानगरों में एक ही दिन में तेजी के साथ केस दोगुने हो गए हैं।वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना विस्फोट हो गया। एक ही दिन में 2510 नए मामले आने से सरकार और जनता दोनों चिंतित हैं।इसके अतिरिक्त देश‌ की राजधानी दिल्ली में भी स्थिति गंभीर है।यहां एक दिन में 923 मामले कोरोना के आने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ चुकी है।

ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि 238 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे पायदान पर है। वहीं गुजरात में 97 मामले एक्टिव हैं, जिससे गुजरात तीसरे स्थान पर है।अन्य राज्यों की अगर बात की जाए तो राजस्थान (69), तेलंगाना (62), तमिलनाडु में 45 मामले ओमीक्रोन के आ चुके हैं। हालांकि मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।ओमिक्रॉन की दस्तक 22 राज्यों बनी हुई है।

भारत में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटो में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि बुधवार को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे, जो कि कल की तुलना में लगभग 4000 अधिक है। वहीं इस दौरान 268 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो बीते 24 घंटों में कोरोना के आंकड़े 100 के पार जा चुके हैं। दरअसल यूपी में कोरोना के 118 मामले नए दर्ज किए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना विस्फोट हुआ है। 25 नए केस आए हैं जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 99 पर पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश के अगर जिलों की बात की जाए तो गौतम बुद्ध नगर में 21, गाजियाबाद में 13 और मुरादाबाद में 11 केस एक्टिव हैं। यूपी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 473 है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में कोई भी मरीज ओमिक्रॉन का एक्टिव नहीं हैं हालांकि दो संक्रमित मरीज मिले थे जो कि डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Related Articles